UGC-NET&SET-MODEL PAPER-19
1. कुवलयमाला कथा के रचनाकार हैं?
A) उद्योतन सूरि
B) मेरूतुंग
C) दामोदर शर्मा
D) हेमचन्द्र
2. खुसरो की रचना खालिक बारी वस्तुतः है?
A) पहेलियों का संकलन
B) कहमुकरियों का संकलन
C) फारसी-हिन्दी शब्दकोश
D) मनोरंजनपरक रचना
3. किस समीक्षक ने विद्यापति की पदावलियों को जीव और परमात्मा के सम्बन्ध का रूपक माना है?
A) हजारीप्रसाद व्दिवेदी
B) आनन्दकुमार स्वामी
C) शिवप्रसाद सिंह
D) रामवृक्ष बेनीपुरी
4. सिंधी भाषा का विकास अपभ्रंश की किस बोली से माना गया है?
A) ब्राचड
B) पैशाची
C) मागधी
D) अर्धमागधी
5. इनमें से कौन सी भाषा भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में नहीं है?
A) डोगरी
B) संथाली
C) बोडो
D) भोजपुरी
6. इनमें से किस शब्द में उपसर्ग नहीं है?
A) अपमान
B) अपराध
C) अपयश
D) अपमति
7. सबरस के रचनाकार हैं?
A) मुल्ला वजही
B) कुली कुतुबशाह
C) इंशा अल्ला खाँ
D) सैयद हुसैन अली खाँ
8. फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना कब हुई?
A) सन् 1800 ई
B) सन् 1805 ई
C) सन् 1857 ई
D) सन् 1900 ई
9. बेकसी का मजार उपन्यास के लेखक हैं?
A) अमृतलाल नागर
B) प्रतापनारायण श्रीवास्तव
C) चतुरसेन शास्त्री
D) विष्णु प्रभाकर
10 सरस्वती पत्रिका के प्रथम सम्पादक हैं?
A) महावीरप्रसाद व्दिवेदी
B) प्रतापनारायण मिश्र
C) बाबू श्यामसुंदर दास
D) ठाकुर शिवप्रसाद सिंह