शनिवार, 28 मई 2016

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-21

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-21


1. “शब्दार्थौ सहितौ काव्यम” - काव्य की यह परिभाषE किसकी है?
A) भामह
B) दण्डी
C) मम्मट
D) रूद्रट

2. “अवस्थानुकृति नाटयम”। प्रस्तुत कथन किसका है?
A) धनंजय
B) भरतमुनि
C) भास
D) कालिदास

3.लडका खेल रहा था - कौन सा काल है
A) समान्य- भूतकाल
B) आसन्न भूतकाल
C) पूर्ण भूतकाल
D) अपूर्ण भूतकाल

4.प्रेमचन्द द्वारा लिखित नाटक कौन-सा है

A) संग्राम
B) अजातशत्रु
C) कोणार्क
D) सूर्यमुख

5. ‘पंचमवेद’ रूपी नाटक के निर्माण में ब्रह्मा ने ‘सामवेद’ से कौन सा तत्व स्वीकार किया था?
A) नाट्य
B) गान
C) रस
D) संवाद

6. मोहन राकेश का ‘शायद’ किस प्रकार का नाटक है?
A) पाश्र् र्व नाटक
B) बीज नाटक
C) एकांकी
D) गीतिनाट्य

7.पृथ्वीराज रासो के संबंध में श्यामसुन्दर दास का मत क्या है?
A) रासो पूर्णतः प्रामाणिक है
B) रासो पूर्णतः अप्रामाणिक है
C) न पूर्णतः प्रामाणिक है
D) न पूर्णतः अप्रामाणिक है

8. “दूसरी परंपरा की खोज” किसकी आलोचनात्मक रचना है?
A) इन्द्रनाथ मदान
B) विजयेन्द्र स्नातक
C) नामवरसिंह
D) रमेश कुंतल मेघ

9. दिल्ली में सन् 1967 में “संवाद” नामक नाट्य संस्था की स्थापना किसने की?
A) शंकरशेष
B) गिरीश रस्तोगी
C) लक्ष्मीनारायण लाल
D) लक्ष्मीनारायण मिश्र

10. ‘समकालीन कविता’ का प्रारंभ निराला की कविताओं से माननेवाले आलोचक? 
A) डॉ.परामानंद श्रीवास्तव
B) रामचन्द्र शुक्ल
C) हजारी प्रसाद व्दिवेदी
D) रामविलास शर्मा