शनिवार, 28 मई 2016

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-23

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-23


1. 'अब लौं नसानी, अब न नसैहौं' – किसकी उक्ति है?
A) तुलसीदास 
B) सूरदास 
C) मीराबाई 
D) कबीरदीस

2. इनमें से कौन सी रचना अवधी भाषा की नहीं है?
A) रामचरितमानस 
B) पद्मावत 
C) विनयपत्रिका 
D) चांदायन

3. 'उद्धनशतक' किसकी कृति है?
A) सत्यनारायण कविरत्न 
B) गयाप्रसाद शुक्ल सनेही 
C) नाथूराम शर्मा शंकर 
D) जगन्नाथदास रत्नाकर

4. इनमें से कौन सी रचना केशवदास की नहीं है?
A) रामचंद्रिका 
B) कविप्रिया 
C) ललित ललाम 
D) रसिकप्रिया

5. निराला कृत 'राम की शक्तिपूजा' की 
रचना का आधार-ग्रन्थ कौन सा है?
A) कम्बन रामायण 
B) कृतवास रामायण 
C) रामचरितमानस 
D) रामचंद्रिका

6. आत्मजयी किसकी रचना है?
A) कुँवर नारायण 
B) दुष्यंत कुमार 
C) धर्मनीर भारती 
 D) श्रीनरेश मेहता

7. इनमें नयी कहानी आन्दोलन के प्रारम्भकर्ताओं में से कौन नहीं है?
A) कमलेश्वर 
B) राजेन्द्रयादव 
C) ज्ञानरंजन 
D) मोहन राकेश

8. 'मैं बोरिशाइल्ला' किसकी रचना है?
A) अनामिका 
 B) महुआ माझी 
C) मैत्रेयी पुष्पा 
 D) चित्रा मुद्गल

9. निम्नलिखित रचनाओं में आत्मकथा कौन सी नहीं है?
A) मेरी आत्मकहानी 
B) मेरी असफलताएँ 
C) मेरी जीवनयात्रा 
D) माटी की मूरतें

10. 'मेरे राम का मुकुट भीग रहा है' – किसका निबंध है?
A) विद्यानिवास मिश्र 
B) कुबेरनाथ राय 
C) हरिशंकर परसाई 
 D) धर्मवीर भारती