रविवार, 29 मई 2016

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-27

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-27


1. "वट पीपल" के लेखक कौन हैं?
A) हरिवंशराय बच्चन
B) निर्मल वर्मा
C) रामधारी सिंह दिनकर
D) रामकुमार वर्मा

2. 'समांतर कहानी' के पुरस्कृता हैं?
A) महीपसिंह
B) कमलेश्वर
C) मोहन राकेश
D) राजेंद्रयादव

3. 'शेषयात्रा' की लेखिका कौन है?
A) उषा प्रियंवदा
B) कृष्ण सोबती
C) नासिरा शर्मा
D) मन्नु भण्डारी

4. हिन्दी साहत्य के प्रथम इतिहासकार हैं?
A) जॉर्ज ग्रियर्सन
B) रामचंद्र शुक्ल
C) शिवसिंह सेंगर
D) गार्सा द तासी

5. 'कुमारपाल प्रतिबोध' के रचनाकार कौन हैं?
A) हेमचंद्र
B) सारंगधर
C) सोमप्रभु सूरि
D) विद्याधर

6. निम्नलिखित में कौन सी रचना उपन्यास नहीं है?
A) अजय की डायरी
B) एक साहित्यिक की डायरी
C) जयवर्धन
D) पहला गिरमिटिया

7. इनमें से कौन नागरी प्रचारिणी सभा के संस्थापकों में नहीं है?
A) रामनारायण मिश्र
B) श्यामसुन्दरदास
C) रामचंद्रशुक्ल
D) ठाकुर शिवकुमार सिंह

8. इनमें कौन वैष्णव भक्ति का आचार्य नहीं है?
A) शंकराचार्य
B) रामानुजाचार्य
C) वल्लभाचार्य
D) मध्वाचार्य

9. जगनिक की रचना कही जाती है?
A) बीसलदेव रासो
B) परमाल रासो
C) पृथ्वीराज रासो
D) आल्हखण्ड

10. 'झोपडी से राजभवन तक' के लेखक कौन है?
A) नैमिलराय
B) माताप्रसाद
C) कंवल भारती
D) सूरजपाल चौहान