शुक्रवार, 20 मई 2016

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-8

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-8


1. वर्तनी की दृष्टि से निम्नलिखित में से कौन सा शब्द सही है?
(A) विच्छेप 
(B)विक्षेप 
(C)विच्छोभ 
(D) विक्षोभ

2. निम्नलिखित वाक्यों में से किसमें प्रेरणार्थक क्रिया है?
(A) माँ ने बच्चे को दूध पिलाया
(B) माँ बच्चे को दूध पिलवाती है
(C) माँ बच्चे को दूध पिलाए
(D) माँ बच्चे को स्वयं दूध पिलाती है

3. वृंद सतसई किस प्रकार की रचना है?
(A) नीतिपरक 
(B) शृंगारपरक 
(C) भक्तिपरक 
(D) वीरतापरक

4. त्रिलोचन शास्त्री का हिन्दी में अभूतपूर्व योगदान है?
(A) 
कहानी लेखन में 
(B) उपयास लेखन में 
(C) सानेट लेखन में 
(D) क्षणिकाएँ लेखन में

5. अपभ्रंश को पुरानी हिन्दी किसने कहा है?
(A)चंद्रधर शर्मा गुलेरी 
(B) राहुल सांकृत्यायन 
(C) हजारीप्रसाद द्विवेदी 
 (D) रामविलास शर्मा

6. प्राकृत पैंगलम के रचनाकार माने जाते है?
(A)पाणिनि 
(B) शारंगधर 
(C) विद्याधर 
(D) पतंजलि

7. खडीबोली हिन्दी के पहले कवि माने जाते हैं?
(A)चंदबरदाई 
(B) अह्हमाण 
(C) अमीर खुसरो 
(D) भारतेन्दु हरिश्चंद्र

8. रसराज के रचनाकार हैं?
(A)देव 
(B) मतिराम 
(C) घनानंद 
(D) रसज्ञरंजन

9. हिततरंगिणी किसकी रचना है?
(A)चिंतामणि 
(B) नन्ददास 
(C) कृपाराम 
(D) भिखारीदास

10. कविता उनकी शृंगारी है पर प्रेम की उच्च भूमि पर नहीं पहुँचती, नीचे रह जाती है – बिहारी के संदर्भ में यह कथन किसका है?
(A) रामचंद्रशुक्ल 
(B) हजारीप्रसाद द्विवेदी 
(C) दिनकर 
(D) गणपतिचंद्र गुप्त