UGC-NET&SET-MODEL PAPER-44
1. एकांकी-संग्रह और एकाकीकारों का सुमेलन कीजिए –
1) स्ट्राइक क) सेठ गोविंददास
2) स्पर्द्धा ख) धर्मवीर भारती
3) नदी प्यासी थी ग) अमृतलाल नागर
4) उमर कैद घ) भुवनेश्वर
ङ) गिरिजाकुमार माथुर
2. निबंध और निबंधकार का सुमेलन कीजिए –
1) कवि और चित्रकार क) गोविंदनारायण मिश्र
2) साहित्य पथ ख) हजारीप्रसाद द्विवेदी
3) चिंतन के क्षण ग) शांतिप्रिय द्विवेदी
4) कुटज घ) विजयेन्द्र स्नातक
ङ) परशुराम चतुर्वेदी
3. निबंध और निबंधकारों का सुमेलन कीजिए –
1) शिकायत मुझे भी है क) प्रभाकर माचवे
2) एक युग एक प्रतीक ख) विष्णकांत शास्त्री
3) सन्तुलन ग) देवेन्द्र सत्यार्थी
4) तुलसी का भक्ति घ) रामचंद्र शुक्ल
ङ) हरिशंकर परसाई
4. आलोचकों को उनकी रचनाओं के साथ सुमेलित कीजिए –
1) रामविलाश शर्मा क) मन की बात
2) नेमिचंद्र जैन ख) क्योंकि समय एक शब्द है
3) रमेश कुंतल मेघ ग) कल्पना और छायावाद
4) केदारनाथ सिंह घ) अधूरे साक्षात्कार
ङ) प्रेमचंद और उनका युग
5. उपन्यास और उपन्यासकारों का सुमेलन कीजिए –
1) सात आसमान क) कृष्णा सोबती
2) चित्रलेखा ख) मालती जोशी
3) डार से बिछुडी ग) असगर वजाहत
4) पीली आँधी घ) प्रभा खेतान
ङ) भगवतीचरण वर्मा