बुधवार, 8 जून 2016

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-56

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-56


1. निम्नलिखित रचनाओं का कालक्रमानुसार सही अनुक्रम बताइए।
क) रामचरितमानस, रामचंद्रिका, साकेत, वैदेही वनवास
ख) साकेत, रामचरितमानस, वैदेही वनवास, रामचंद्रिका
ग) रामचरितमानस, रामचंद्रिका, वैदेही वनवास, साकेत
घ) वैदेही वनवास, साकेत, रामचंद्रिका, रामचरितमानस

2.
 निम्नलिखित निबंधकारों का कालक्रमानुसार सही अनुक्रम है –
क) कुबेरनाथ राय, सादार पूर्णसिंह, प्रताप नारायण मिश्र, हरिशंकर परसाई
ख) हरिशंकर परसाई, प्रताप नारायण मिश्र, सादार पूर्णसिंह, कुबेरनाथ राय
ग) सादार पूर्णसिंह, कुबेरनाथ राय, प्रताप नारायण मिश्र, हरिशंकर परसाई
घ) प्रताप नारायण मिश्र, सादार पूर्णसिंह, हरिशंकर परसाई, कुबेरनाथ राय
 
3. निम्नलिखित कहानियों का कालक्रमानुसार सही अनुक्रम है –
क) पंचपरमेश्वर, सवासेर गेहूँ, पूस की रात, कफन
ख) सवासेर गेहूँ, पूस की रात, कफन, पंचपरमेश्वर
ग) कफन, पंचपरमेश्वर, पूस की रात, सवासेर गेहूँ
घ) पूस की रात, कफन, पंचपरमेश्वर, सवासेर गेहूँ

4. निम्नलिखित भाषाओं के विकास का सही अनुक्रम बताइए –
क) पालि, अपभ्रंश, प्राकृत, संस्कृत
ख) अपभ्रंश, पालि, संस्कृत, प्राकृत
ग) संस्कृत, पालि, प्राकृत, अपभ्रंश
घ) प्राकृत, संस्कृत, अपभ्रंश, पालि

5. निम्नलिखित नाट्यकृतियों का सही अनुक्रम बताइए –
क) लहरों के राजहंस, पैर तले की जमीन, आधे अधूरे, आषाढ का एक दिन
ख) पैर तले की जमीन, आधे अधूरे, लहरों के राजहंस, आषाढ का एक दिन
ग) आधे अधूरे, आषाढ का एक दिन, पैर तले की जमीन, लहरों के राजहंस
घ) आषाढ का एक दिन, लहरों के राजहंस, आधे अधूरे, पैर तले की जमीन

6. कालक्रमानुसार निम्नलिखित विचारकों का सही अनुक्रम बताइए –
क) मैथ्यू आरॅनाल्डॅ, क्रोचे, टि.एस. इलियट, आई.ए.रिचर्ड्स
ख) क्रोचे, टि.एस. इलियट, मैथ्यू आरॅनाल्डॅ, आई.ए.रिचर्ड्स
ग) आई.ए.रिचर्ड्स, मैथ्यू आरॅनाल्डॅ, टि.एस. इलियट, क्रोचे
घ) टि.एस. इलियट, आई.ए.रिचर्ड्स, क्रोचे, मैथ्यू आरॅनाल्डॅ

7. निम्नलिखित कहानियों का कालक्रमानुसार सही अनुक्रम बताइए –
क) वापसी, उसने कहा था, दुलाईवाली, ग्यारह वर्ष का समय
ख) दुलाईवाली, ग्यारह वर्ष का समय, उसने कहा था, वापसी
ग) ग्यारह वर्ष का समय, उसने कहा था, वापसी, दुलाईवाली
घ) उसने कहा था, दुलाईवाली, वापसी, ग्यारह वर्ष का समय

8. प्रकाशनकाल के अनुसार निम्नलिखित पत्रिकाओं का सही अनुक्रम लिखिए।
क) सरस्वती, नगरी प्रचारिणी पत्रिका, कविवचनसुधा, हिंदी प्रदीप
ख) हिंदी प्रदीप, कविवचनसुधा, सरस्वती, नगरी प्रचारिणी पत्रिका
ग) नगरी प्रचारिणी पत्रिका, कविवचनसुधा, हिंदी प्रदीप, सरस्वती
घ) कविवचनसुधा, हिंदी प्रदीप, नगरी प्रचारिणी पत्रिका, सरस्वती
9. निम्नलिखित रचनाओं का काल के अनुसार सही अनुक्रम है –
क) सुखमय जीवन, रानी केतकी की कहानी, राउलवेल, सिंहासन बत्तीसी
ख) सिंहासन बत्तीसी, सुखमय जीवन, रानी केतकी की कहानी, राउलवेल
ग) राउलवेल, सिंहासन बत्तीसी, रानी केतकी की कहानी, सुखमय जीवन
घ) रानी केतकी की कहानी, सिंहासन बत्तीसी, सुखमय जीवन, राउलवेल