मंगलवार, 26 अप्रैल 2016

बाणभट्ट

बाणभट्ट


बाणभट्ट संस्कृत साहित्य के प्रसिद्द कवि है। बाणभट्ट की लेखनी से अनेक ग्रन्थ रत्नों का लेखन हुआ है किन्तु बाणभट्ट का महाकवित्व केवल 'हर्षचरित' और 'कादम्बरी' पर प्रधानतया आश्रित है। इन दोनों गद्य काव्यों के अतिरिक्त मुकुटताडितक, चण्डीशतक और पार्वती परिणय भी है।