बुधवार, 18 मई 2016

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-1

UGC - NET & SET-MODEL PAPER-1


1. कबीर की रचना का मूल नाम है?
A) कबीरबानी 
B) बीजक 
C) साखीसुधासार 
D) कबीर ग्रंथावली

2. इनमें से कौनसी रचना तुलसीदास की नहीं है?
A) वैराग्यसंदीपनी 
B) पार्वतीमंगल 
C) हनुमानबाहुक 
D) हनुमानचालीसा

3. "सतसइया के दोहरे जस नावक के तीर" –
A) नाविक 
B) नायक 
C) एक विशेष प्रकार का धनुष 
D) एक विशेष प्रकार का बाण

4. महावीर प्रसाद द्विवेदी ने सरस्वती पत्रिका का संपादन कब शुरू किया?
A) 1901 
B) 1902 
C) 1903 
D) 1904

5. निराला जी ने मुक्तछंद का सर्वप्रथम प्रयोग किस कविता में किया है?
A) जूही की कली 
B) संध्यासुंदरी 
C) भिक्षुक 
D) अधिवास

6. अज्ञेय सबसे अधिक प्रभावित इनमें किससे थे?
A) टी.एस.इलियट 
B) क्रोचे 
C) एज़रापाउंड 
D) ल्यूकाच

7. मुक्तिबोध के अनुसार फाँटसी कला का कौनसा क्षण है?
A) पहला
B) दूसरा 
C) तीसरा 
D) चौथा

8. किसका कथन है – कविता कभी पूरी नहीं होती।
A) मुक्तिबोध 
B) पंत 
C) निराला 
D) शिवमंगल सिंह सुमन

9. इनमें मिथकीय चेतनाप्रधान कृति कौन सी है?
A) भस्मांकुर 
B) आत्मजयी 
C) आँसू 
D) सांध्यगीत

10. रस-निष्पति की चित्रतुरग न्यास की कल्पना किसने की?
A) शंकुक 
B) मम्मट 
C) अभिनवगुप्त 
D) भट्टलोल्लट