शुक्रवार, 26 अगस्त 2016

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-101

UGC-NET&SET-MODEL PAPER-101


21. मैथिलीशरण गुप्त का एक उपनाम था:
A) मधुप 

B) राष्ट्रकवि 
C) भारत भारती 
D) मुंशी अजमेरी

22. सन् 2013 किस कवि का जन्मशती-वर्षा हैं?
A) शमशेर बहादुर सिंह 
B) भवानीप्रसाद मिश्र 
C) केदारनाथ अग्रवाल 
D) नरेंद्र शर्मा

23. प्रयोगवादी काव्यधारा में कौन कवि नहीं है?
A) कुँवरनारायण 
B) भारत भूषण अग्रवाल 
C) शमशेर बहादुर सिंह 
D) नागार्जुन

24. मुक्तिबोध की कौनसी रचना फँटेसी से प्रभावित नहीं है?
A) चाँद का मुँह टेढा है 
B) ब्रह्मराक्षस 
C) भूल-गलती 
D) अँधेरे में

25. सूरा प्रेमचंद के किस उपन्यास का पात्र है?
A) कर्मभूमि 
B) कायाकल्प 
C) रंगभूमि 
D) वरदान

26. राजस्थानी हिंन्दी की बोलियाँ हैं:
1) मेवाती 
2) मालवी 
3) मारवाडी 
4) बाँगरू
इनमें से कौनसा क्रम सही हैं
A) 1,2 और 3 
B) 2,3 और 4 
C) 1,3 और 4 
D) 1,2 और 4

27. कामायनी के सर्ग हैं
1) आशा 
2) उत्साह 
3) इडा 
4) चिंता
इनमें से कौनसा सही विकल्प हैं
A) 1,2 और 3 
B) 1,3 और 4 
C) 2,3 और 4 
D) 1,2 और 4

28. इलाचंद्र जोशी के उपन्यास हैं
1) जिप्सी 
2) ऋतुचक्र 
3) जहाज का पंछी 
4) त्यागपत्र
इनमें से कौनसा सही विकल्प हैं
A) 1,2 और 4 
B) 1,2 और 3 
C) 2,3 और 4 
D) 1,3 और 4

29. महिला-उपन्यासकारों के उपन्यास हैं
1) बेघर 
2) आपका बंटी 
3) नागफनी का संदेश 
4) मित्रोमरजानी
इनमें से कौनसा क्रम सही हैं
A) 1,2 और 3 
B) 1,2 और 4 
C) 2,3 और 4 
D) 1,3 और 4

30. लक्ष्मीनारायणलाल के नाटक हैं
1) अंधा कुआँ 
2) मादा कैक्टस 
3) जय-पराजय 
4) सूर्यमुखी
इनमें से कौनसा सही विकल्प हैं
A) 1,2 और 3 
B) 2,3 और 4 
C) 1,3 और 4 
D) 1,2 और 4