सोमवार, 3 अक्टूबर 2016

आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय में हिन्दी पखवाड़ा

-->

आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय में हिन्दी पखवाड़ा



आज (03-10-2016) आचार्य नागार्जुन विश्व विद्यालय, हिन्दी विभाग में हिन्दी पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान रचनात्मक लेखन, गायन आदि प्रतियोगितओं का आयोजन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में मोहित शर्मा, कपास के प्रबम्धक भाग लेकर हिन्दी के महत्व के बारे में समझाया। आत्मीय अतिथि के रूप में हिन्दी स्नातकोत्तर पाठ्य समिती के अध्यक्ष आचार्य यम. वि. रामकुमार रत्नम् भाग लेकर नौकरी सम्बंधी विषयों को अवगत किया। प्रवक्ता डॉ. ए.सी.वी.रामकुमार पूरे सभा का आयोजित किया। इसमें विभाग के प्रवक्ता डॉ. के. श्रीकृष्ण और डॉ.रमा जी शोधार्थी एवं छात्र छात्राएँ भाग लेकर इस कार्यक्रम को शोभायमान बनाया।