गुरुवार, 30 नवंबर 2017

JL-DL-NET(Model Bits in Hindi)-1


JL-DL-NET(Model Bits in Hindi)-1


1. हिन्दी साहित्य का प्रथम इतिहास “इस्त्वार द ला लितरेत्यूर ऐन्दुई ऐन्दुस्तानी” किस भाषा में लिखा गया?

अंग्रेजी

हिन्दी

फ्रेंच

जर्मन

2. सरहपा को हिन्दी का प्रथम कवि मानने वाले विद्वान हैं?

डॉ. गणपतिचंद्र गुप्त

राहुल सांकृत्यायन

धीरेंद्र वर्मा

डॉ. रसाल

3. ‘शब्दानुशासन’ के रचनाकार कौन है?

हेमचंद्र

पुष्पदंत

स्वयंभू

डोम्भिपा

4. आदिकाल को ‘आदिकाल’ नाम किसने दिया?

रामकुमार वर्मा

हजारीप्रसाद द्विवेदी

आचार्य रामचंद्र शुक्ल

डॉ. रसाल

5. ‘संदेश रासक’ खण्डकाव्य के रचयिता है?

धनपाल

अब्दुल रहमान

विद्यापति

अमीर खुसरो

6. आचार्य रामचंद्रशुक्ल के अनुसार हिन्दी के प्रथम कहाकवि हैं?

पृथ्वीराजत रासो

बीसलदेव रासो

परमाल रासो

खुमान रासो

7. “बारह बरस लौ कूकर जीवै, अरू तेरह लौ जियै सियार।

बरस अठारह छत्री जीवै, आगे जीवन को धिक्कार”।।

विद्यापति

अमीर खुसरो

दलपत विजय

जगनिक

8. 84 सिद्धों में बहुत-से कछुए, चमार, धोबी, डोम, कहार, लकड़हारे, दरजी तथा बहुत-से शूद्र कहे जाने वाले लोग थे। अतः जाति-पाँति के खण्डन तो वे आप ही थे। -- वह पंक्तियाँ किसकी है?

हजारीप्रसाद द्विवेदी

धीरेंद्र वर्मा

रामचंद्रशुक्ल

परशुराम चतुर्वेदी

9. ‘चंदबरदाई’ किसके दरबारी कवि थे?

बीसलदेव

पृथ्वीराज

तिरहुत के राजा

खुमाण

10. ‘पद्मावती समय’ किस ग्रंथ का एक भाग है?

पद्मावत

रणमल्ल छंद

पृथ्वीराज रासो

परमाल रासो